सीतामढ़ी (शिवहर): जिले में शुक्रवार की देर रात से लगातार बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण शहर से लेकर गांव की सभी गलियों में हर तरफ पानी भरा दिखाई दे रहा है. इससे आम जनजीवन जहां प्रभावित हो गया है. वहीं नगर पंचायत की तैयारियों की भी पोल खुल गई है.
शिवहर: लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय तालाब में तब्दील
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शिवहर-सुगिया-कटसरी पथ पर पानी का बहाव जारी है.
शहर से लेकर गली मोहल्ले में लगा पानी
शहर के सेंट्रल बैंक रोड, गर्ल्स हाई स्कूल रोड, पुराना सदर अस्पताल आदि कई जगहों पर पानी जमा होने से लोग परेशान हैं. वहीं शिवहर-सुगिया-कटसरी पथ पर पानी का बहाव जारी है. सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है.
तालाब में तब्दील हुआ शहर
वहीं जिला मुख्यालय में लगातार बारिश होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घर से निकलते ही पानी में घुसकर ही बाजार जाना पड़ रहा है. वहीं पूरा जिला मुख्यालय तालाब में तब्दील हो गया है.