शिवहर:होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट दिख रहा है. होलिका दहन और होली पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर डीएम सज्जन आरऔर एसपी डॉ.संजय भारती ने जिले के संवेदनशील गांव गड़हीया, अम्बा ओझा टोला, दोस्तियां, पिपराही, बसंतपट्टी चौक, बेदौल बाज, हथसार, मीनापुर, बलहां झंडा बाजार, हिरम्मा, खैरवा दर्प और मथुरापुर गांवों में एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया.
शिवहर: होली को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च - Sheohar SP Dr. Sanjay Bharti
शिवहर में होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट दिख रहा है. डीएम सज्जन आर और एसपी ने डॉ.संजय भारती ने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया.
![शिवहर: होली को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च शिवहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11194959-thumbnail-3x2-shivhar-new.jpg)
शिवहर
ये भी पढ़ें-शिवहर में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, होली को लेकर दिए दिशा निर्देश
अफवाहों से बचने की सलाह
इस दौरान डीएम ने लोगों से वार्ता भी की और निर्भय होकर अपने घरों में होली पर्व मानने की शुभकामनाएं भी दी. वहीं, एसपी ने लोगों से अफवाह से बचने, शराब सेवन नहीं करने और असमाजिक तत्वों से सावधान रहने की बात कही. मौके पर एसडीएम मो.इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ राकेश कुमार और नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.