शिवहर : घर में शादी की तैयारियां पूरी कर चुके परिवार को उस वक्त बड़ा सदमा लगा, जब तीन दिन से लापता दूल्हे का शव गांव के कुंए से बरामद किया गया. पूरे मामले के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
शादी के दिन कुंए से बरामद हुआ दूल्हे का शव, परिवार में मातम - police at work
कुंए से बरामद युवक के शव की पहचान राज नारायण कुमार के रूप में हुई है, जिसकी 22 जून को शादी होनी थी. पुलिस की मानें, तो युवक ने आत्महत्या की है.
दूल्हे का शव जिले के पिपराही थाना के मेंसौढा गांव वार्ड 9 के कुंए से बरामद किया गया है. मृतक का नाम राज नारायण कुमार बताया जा रहा है. 22 जून को युवक की शादी थी, लेकिन बारात की जगह उसकी अर्थी घर से निकली है. युवक के पिता राम लाल दास ने बताया कि वो तीन दिन से लापता था. उसकी शादी मधकौल बेलसंड में होनी थी.
पुलिसिया कार्रवाई जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्य्क्ष अवधेश कुमार ने बताया कि युवक ने परिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है. आगे की कार्रवाई जारी है.