शिवहर(तरियानी):जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसके शव को बागमती किनारे फेंक दिया गया. मामला तरियानी छपरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
शिवहर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर शव को बागमती किनारे फेंका, जांच में जुटी पुलिस - बिहार में दुष्कर्म
शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसके शव को बागमती किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मौके पर सदर एसडीपीओ राकेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं.
अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एफसीएल और डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.