बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: सड़क किनारे युवक का शव बरामद - शिवहर

जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान गांव से कटैया गांव जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है.

sheohar
शिवहर

By

Published : Oct 7, 2020, 9:59 PM IST

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान गांव से कटैया गांव जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. सड़क किनारे पानी मे गिरे स्कूटी सवार का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया.

घटना के संबंध में पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 09 निवासी राजू मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र दिवांशु मिश्रा के रूप में हुई है. मृतक अपने दोस्त शिवम के साथ शिवहर से पुरनहिया थाना क्षेत्र के बेदौल आदम गांव में एक परचित के यहां से भोज खाकर लौट रहा था.

युवक की घटनास्थल पर ही मौत
अधिक नशे में होने के कारण स्कूटी से उसने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में दिवांशु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं शिवम भी बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details