बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में युवक का शव बगीचे में मिला, दहशत में आए ग्रामीण - ETV Bharat News

Sheohar Crime News शिवहर में एक 35 वर्षीय युवक का शव बगीचे में लावारिस हालत में मिला. पहले से वह हेपेटाइटिस बी बीमारी से जूझ रहा था. सुबह अपने घर से शौच करने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

शिवहर में युवक का शव बरामद
शिवहर में युवक का शव बरामद

By

Published : Dec 26, 2022, 6:53 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में एक युवक का शव (Dead Body Found In Sheohar) बरामद हुआ. शव नगर थाना क्षेत्र के पवित्र नगर गांव के बागीचे में लावारिस पड़ा था. जिसे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान कर ली गयी है.

यह भी पढ़ें:Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

शव को देख दहशत में आए ग्रामीण: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पवित्र नगर गांव के बगीचे में युवक का शव पड़ा हुआ था. स्थानीय ग्रामीण शव को देखते ही दहशत में आ गए. शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और देखते-देखते सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी.

शव के शरीर पर कोई निशान नहीं:नगर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शव 35 वर्षीय युवक की है. जिसकी पहचान हरनाही गांव निवासी महेश पासवान के रूप में हुई है. मृतक का भाई सुरेश पासवान ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि शव के शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

मृतक को था हेपेटाइटिस बी:मृतक हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित था. वह शिवहर में एक ईंट भट्टा में चालक के रुप में कार्यरत था. हरनहीया और पवित्र नगर गांव एक दूसरे से सटा हुआ है. सुबह ठंड में शौच करने गया था. ऐसे में अनुमान लगाया जा जा रहा है कि इसी क्रम में ठंड लगने से मौत हो गई है. उसके भाई ने भी ठंड से मरने का थाने में सनहा दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

"मृतक पहले से हेपेटाइटिस बीमारी से जूझ रहा था. वह शौच करने के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. मृतक के भाई ने थाना में ठंड से मरने का सनहा दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा"- संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details