शिवहर: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव के वार्ड संख्या 15 निवासी रामचंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र निरंजन साह का शव मुजफ्फरपुर जिले के कांटी से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही घर वालों और गांव में मातम का माहौल बन गया.
पढ़ें- Gaya News: चांदी का लॉकेट छीना तो कर दी थी हत्या, पुलिस के सामने हत्यारे ने किया खुलासा
शिवहर के युवक का शव मुजफ्फरपुर से बरामद: घटना के संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष जसीम अंसारी ने कहा कि मृतक निरंजन साह की मां ने बताया कि"दो रोज पहले काम दिलाने को लेकर गांव के ही ठेकेदार अजीत साह अपने साथ उसे ले गया था. 48 घंटे में पुत्र का शव मिला. तीन माह पहले ही बेटे की शादी की थी. किसे पता था कि तीन माह बाद उसकी हत्या हो जायेगी."
मां ने ग्रामीण पर लगाया हत्या का आरोप: थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि "कांटी थाना पुलिस ने ही मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मृतक की मां का बयान लिया गया. सुधा देवी ने ग्रामीण अजीत साह पर हत्या करने का आरोप लगाया है."
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम और हंगामा:वहीं हत्या के विरुद्ध परिजनों और ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के कहतरवा चौक को जाम कर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई करने और दोषी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाने के बाद जाम समाप्त हुआ और आक्रोशित लोग शव को धरना स्थल से उठा कर दाह संस्कार के लिए ले गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क और जानकारी ली जा रही है. पूरी जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.