बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar Crime News: बागमती नदी किनारे से विवाहिता का शव बरामद, सास समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - शिवहर में महिला की हत्या

शिवहर में नदी किनारे से महिला का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुटी. शव की पहचान होने के बाद पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता के आवेदन पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना भटहां थाना क्षेत्र की है.

शिवहर में महिला का शव बरामद
शिवहर में महिला का शव बरामद

By

Published : Apr 13, 2023, 8:58 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के लछमीनीया गांव में बागमती नदी के पुरानी धार में 25 वर्षीय महिला का सड़ा गला शव बरामद किया गया (Dead body of married woman found) है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान लछमीनीया गांव निवासी शंभु सहनी के बेटी रानी देवी के रूप में हुई है. शव को नदी किनारे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: नाले से विवाहिता का शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त

नदी किनारे से महिला का शव बरामद: थानाध्यक्ष ने घटना के संबंध में बताया कि मृतका के पिता शंभु सहनी, ग्राम झपहां, जिला मुजफ्फरपुर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है कि पांच वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ शिवशंकर सहनी के साथ किया था. बेटी को पति से कोई शिकायत नहीं था लेकिन उसके देवर और सास उसे तंग करते थे. पति हरियाणा में काम करता है. वहीं से बेटी को पैसा भेजता था. जिससे घर वाले नाराज थे. पांच रोज पहले देवर संजीव कुमार झपहां से विदाई करा कर ले गया था और साजिश कर मेरी बेटी को मार डाला है.

पिता ने दर्ज करवाया मामला:मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को कोई संतान नहीं था. जिसके चलते उसकी सास उसे तंग करती थी. पूरे मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में देवर संजीव कुमार, सास अनीता देवी और ममीया सास पिंकी देवी सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले का खुलासा होगा कि मृतका की मौत कैसे हुई है. नामजद अभियुक्त फरार हैं. उन सभी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details