बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में बागमती नदी के किनारे एक बच्ची का शव बरामद - body of the girl was found on the banks of the Bagmati river

बागमती नदी के किनारे एक बच्ची का शव बरामद किया गया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं जाने दिया.

Dead body of a girl found on the banks of Bagmati river in Shivhar
Dead body of a girl found on the banks of Bagmati river in Shivhar

By

Published : Oct 19, 2020, 5:24 PM IST

शिवहर:जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र स्थित कुंडल गांव में बागमती नदी के किनारे बांस की झाड़ियों से एक 11 साल की बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. ग्रामीण, बच्ची की हत्याकर शव फेंकने की आशंका जता रहे हैं. वहीं, इस घटना से गुस्साए लोग जिला प्रशासन से मामले की जांच कर अपराधी की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

मृतक बच्ची के पिता कुंज बिहारी सहनी ने बताया कि वो रविवार को घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची. रात भर हम सभी परिजन उसे खोजते रहे. सुबह में नदी किनारे किसी काम से गए लोगों ने सूचना दी कि बांस की झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो उसका शव बरामद हुआ.

मुआवजा देने की मांग
हालांकि ग्रामीणों ने बच्ची के शव पर कपड़ा डालकर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सैफ अहमद खां और डीएसपी राकेश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, लोग जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां डटे रहे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजने दिया. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details