बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: लू और भीषण गर्मी से बचाव को लेकर डीडीसी ने की बैठक - शिवहर में डीएम की बैठक

शिवहर में लू और भीषण गर्मी से बचाव को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीडीसी ने कहा कि गर्मी प्रारंभ होते ही जिले में अग्निकांड शुरू हो गया है. अग्निशमन के पदाधिकारी और अग्निशमन दस्ते के साथ-साथ पीएचईडी के पदाधिकारी सजग रहेंगे.

शिवहर में डीएम की बैठक
शिवहर में डीएम की बैठक

By

Published : Apr 2, 2021, 6:29 AM IST

शिवहर:लू और भीषण गर्मी से बचाव को लेकर बुधवार को कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में उपविकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने कहा कि गर्मी प्रारंभ होते ही जिले में अगलगी की घटनाएं शुरू हो गयी हैं. अग्निशमन पदाधिकारी और अग्निशमन दस्ते के साथ-साथ पीएचईडी के पदाधिकारी सजग रहेंगें.

‘अग्निशमन गाड़ी में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने की व्यवस्था होगी. इसमें चूक करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी': डीडीसी

ये भी पढ़ें:'...तो एक ही समय एक ही परिवार के दो लोग पेट दर्द से मर गए? वाह! नीतीश जी'

डीडीसी ने आगे कहा कि गर्मी बढ़ने से लू चलती है. जिससे जनजीवन प्रभावित होता है. इसका शिकार छोटे-छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और वृद्ध लोग हो जाते हैं. स्कूलों में बच्चों के लिए पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए डीएम ने निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details