शिवहर: केन्द्रीय विद्यालय शिवहर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया (Daak Tikat Competition Organized In Sheohar) गया. भारतीय डाक विभाग, सीतामढ़ी प्रमण्डल के तत्वाधान में डाक निरीक्षक, सीतामढ़ी आशुतोष कुमार पाठक, उप डाकपाल मुख्य डाकघर शिवहर प्रियरंजन कुमार (उर्फ बन्टी), डाक अधिदर्शक संतकुमार साह एवं शाखा डाकपाल अंजनी कुमार के द्वारा डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के 115 बच्चों ने उत्साहपूर्वक कर भाग लिया और कई उत्कृष्ट, शिक्षाप्रद एवं लाभोपयोगी डाक टिकट डिजाइन किया.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022: पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने संदेश देने वाले बनाए सुंदर चित्र
डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन :इस काम के लिए स्टाम्प, डाक विभाग शिवहर द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में कार्यक्रम समन्वक एवं विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने आगंतुकों का परिचय बच्चों से कराया एवं आगंतुकों ने अपने बारे में संक्षिप्त परिचय दिया. आज के कार्यक्रम की रूप-रेखा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
115 बच्चों ने उत्साहपूर्वक कर भाग लिया : प्रतिभागियों के द्वारा डिजाइन डाक टिकट में से 05 उत्कृष्ट प्रविष्टियों को स्कैन कर भारत सरकार के साइट पर अपलोड किया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा. कार्यक्रम विद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य सी. के. पाण्डेय एवं उनके सहयोगी बी.के. सिंह, आर.पी. कुशवाहा, जफ़ीर आलम, एस रिज़वी, अरविन्द कुमार, रमेश कुमार एवं सत्यम कुमार की देखरेख में सम्पंन हुआ.