शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यलय परिसर में गुरुवार को डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में एड्स नियंत्रण को लेकर एक मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि जिले में एड्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक कार्यक्रम चला रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.
'एड्स को लेकर चलाया जाए जागरूकता अभियान'
बैठक में सिविलसर्जन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और वैसे लोगों को जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण काफी दिनों से हैं. उन्हें एचआईवी टेस्ट करा लेने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.