शिवहर: जिले के धनकौल और डुब्बा घाट के बीच बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बिजलीकर्मी के पैर में तीन गोली दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
मुजफ्फरपुर में चल रहा है इलाज तीन गोली मारकर किया घायल
घायल राहुल ने बताया कि सीतामढ़ी से आने के दौरान धनकोल बांध के अंदर डूबा पुल की तरफ जा रहे थे. इस दौरान अपराधी ने 3 गोली मार दी. इसके बाद सभी भाग गए. घायल युवक बिजली विभाग के एक कांट्रेक्टर का कर्मी है.अस्पताल में पहुंचे एमएस कॉन्टेक्टर पंकज पटेल ने बताया है कि राहुल रजक पिछले 3 सालों से काम कर रहा था. पंकज पटेल शहर में जगह-जगह टूटे हुए तार पोल का का मरम्मति का काम करते हैं.
बिजलीकर्मी को गोली मारकर किया घायल मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर लागातार छापेमारी जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लापरवाही कर रही है.