शिवहरः बिहार के शिवहर में महिला की हत्या (Murder in sheohar) का मामला सामने आया है. घटना जिले के पिपराही थानाक्षेत्र के मीनापुर बलहां गांव की है. जहां बकरी घर में घुस गई तो लोगों ने पीट पीटकर महिला को मार डाला.मृतका की पहचान शाहीना खातून(30) पति रियाजुदीन साह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःNalanda Crime : बीवी से शादी कराने के लिए दोस्त को घर बुलाया और कर दिया मर्डर, ऐसे खुला हत्या का राज
बकरी के कारण चली गई जानः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मीनापुर बलहां गांव वार्ड-3 निवासी रियाजुदीन साह की बकरी पड़ोसी सलीम साह के घर में घुस गई थी. बकरी ने अनाज और कपड़ा का नुकसान कर दिया. इसी को लेकर रियाजुदीन की पत्नी शाहीना खातून और सलीम की पत्नी शाहीदा, रीजवाना खातून, पति हसन साह, नाजमून खातून और सलीम साह में गाली-गलौज होने लगा. इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
अस्पताल में हुई मौतः महिला का पति ने सलीम साह, उसकी पत्नी शाहीदा, रीजवाना खातून और नाजमून खातून पर मारपीट का आरोप लगाया है. कहा कि सभी लोगों ने लात घूसे से मारपीट की, जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. गांव के लोगों ने इसकी सूचना दी तो आनन फानन में घर पहुंचकर अपनी पत्नी को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया.
चार लोगों पर प्राथमिकीः पिपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार घटना की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के विरुद्ध मृतका के पति ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रीजवाना खातून, शाहीदा खातून एवं नाजमून खातून को घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सलीम साह घटना के बाद से फरार चल रहा है.
"घटना की सूचना मिली है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति की प्राथमिकी के बाद तीन आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की छानबीन की जा रही है."-सुरज कुमार, थानाध्यक्ष, पिपराही