शिवहर: बिहार के साथ ही शिवहर में भी शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके तहत पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. एसपी अनंत कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पढ़ें- Rohtas Crime: पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात शराब माफिया UP से गिरफ्तार, दो साल से ढूंढ रही थी पुलिस
शराब कारोबारी गिरफ्तार: नगर थाना ने नगर परिषद क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना से 1618 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी को पकड़ा गया है. शराब कारोबारी की पहचान नीरज कुमार पिता मदन राय ग्राम सुंदरपुर खरौना के रूप में हुई है. वहीं शराब माफिया सुनील कुमार भागने में सफल हुआ है.
शराब माफिया भागने में सफल:नगर कोतवाल सामर्थ कुमार ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुंदरपुर खरौना में शराब के माफिया सुनील राय शराब का कारोबार कर रहा है. छापेमारी के दौरान उसके भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि शराब माफिया सुनील कुमार फरार हो गया.
"पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कराई गई जिसमें 1618 बोतलें शराब की मिली हैं. कुल 724.68 लीटर शराब की बरामदगी हुई है. वहीं एक काला रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है."-सामर्थ कुमार, नगर कोतवाल
कई बार जा चुका है जेल:थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब माफिया सुनील कुमार शिवहर थाना एवं श्यामपुर भट्हा थाना में शराब मामले में कई बार जेल जा चुका है. उसका संबंध विभिन्न जिले के शराब माफिया से है. थानाध्यक्ष ने कहा कि छापेमारी टीम में एसआई रामायण कुमार एवं जसीम अंसारी व पुलिस सशस्त्र बल मौजूद थे. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.