शिवहरःबिहार के शिवहर में लोजपा (R) नेता को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. घटना जिले के जीरोमाइल चौक के केनरा बैंक के पास की बताई जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के रेजमा गांव निवासी भागीरथ पासवान(55) कोर्ट से गवाही देकर आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी. लोजपा नेता को जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःNawada Crime : नये मकान को देखने गये सेवानिवृत्त क्लर्क की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में दहशत
कोर्ट से आ रहे थे नेताः घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार छानबीन में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोजपा नेता भागीरथ पासवान व्यवहार न्यायालय से गवाही देने के बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जीरोमाइल चौक से पश्चिम केनरा बैंक के पास गोली मारकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
4 गोली मारी गईः चिकित्सकों ने 4 गोली लगने की पुष्टि की है. प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. भागरीथ पासवान कुछ महीने पूर्व जेल से निकले थे. बुधवार को एक मामले में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे थे. साथ में ग्रामीण बुद्धी लाल पासवान बाइक चला रहा था और साथ में उसकी बेटी भी थी.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीः कोर्ट से लौटने के दौरान अपराधियों ने बाइक रोकर भागरीथ पासवान को चार गोली मारकर जख्मी कर दिया है. बाइक चालक और उसकी बेटी को भी हल्की चोटें आई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बारे में एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
"गोली मारी जाने की खबर मिली है. जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अनिल कुमार, एसडीपीओ