शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के टॉप टेन इनामी बदमाश हैप्पी सिंह ऊर्फ अमित सिंह ने शिवहर पुलिस की दबिश के चलते सरेंडर कर दिया. इनामी बदमाश अमित सिंह ने व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनामी अपराधी ने किया शिवहर कोर्ट में सरेंडर: इस मामले में शिवहर जिले के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार रायने कहा कि ''अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा निरंतर छापामारी की जा रही थी. अभियुक्त हमेशा ठिकाना बदल रहा था. निरंतर छापामारी और पुलिस दबिश बढ़ने के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.''
पुलिस ने बढ़ाई दबिश तो सरेंडर: एसपी ने बताया कि एक और टॉप टेन फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है. जिले को अपराध मुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने पत्र जारी कर बताया है कि 19 अप्रैल 2023 को धारा- 302 एवं धारा- 27 शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त श्यामपुर भटहा थाना कांड संख्या 36/23 के अभियुक्त हैप्पी सिंह उर्फ अमित सिंह पिता कौशैलेंद्र सिंह उर्फ उदय शंकर सिंह, साकिन सहवाजपुर, श्यामपुर भटहा ने पुलिस दबिश के कारण आज 16 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
दो इनामी अभियुक्त कर चुके हैं आत्मसमर्पण: उल्लेखनीय है कि जिला में विगत एक सप्ताह के अंदर टॉप टेन के तीन वांछित अपराधी में से दो अभियुक्त पुलिस दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर चुके हैं. वहीं, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अपराध को काबू में करने के लिए शिवहर पुलिस लगातार एक्शन में है. कुख्यात के सरेंडर करने से इस बात के संकेत सभी अपराधियों तक पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें-