शिवहर:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विभिन्न मांग को लेकर जिले के पिपराही प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया है. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कामरेड जग नारायण साह पूर्व जिला मंत्री भाकपा के द्वारा किया गया. सभा के आरंभ में अंचल मंत्री पिपराही कामरेड हैदर अली अंग्रेज ने 17 सूत्री मांगों पर बिंदुवार चर्चा की.
पढ़ें- CPI सचिव रामनरेश बोले-'अमित शाह सांप्रदायिकता की गंगोत्री बहा रहे हैं'
शिवहर में सीपीआई का धरना प्रदर्शन: इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हैदर अली अंग्रेज ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई पर रोक लगाने, गरीब परिवारों को बसने के लिए जमीन देने ,बसे लोगों को बासकीत पर्चा निर्गत करने, दाखिल खारिज में अनियमितता बरतने एवं किसानों का कर्ज माफ करने सहित मांगें रखी गई हैं. कामरेड शत्रुघ्न सहनी जिला मंत्री ने कहा कि जनता को जागने और हक अधिकार से जीने का रास्ता बताया. धरना प्रदर्शन के बाद एक शिष्टमंडल मंडल द्वारा मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
"मनरेगा मजदूरों को जीवन बीमा फ्री, दवा, पक्का मकान एवं 600 रोज मजदूरी मंजूर करें. कन्या विवाह की राशि का अविलंब मुहैया कराया जाये. क्षतिग्रस्त सड़कों को अविलंब मरम्मत करने की मांग की गई है. सरकार द्वारा लागू योजनाओं के लाभ से अधिकारी और बिचौलियों द्वारा गरीबों और जरुरतमंदों को वंचित किया जाता है. इस भ्रष्टाचार को जब तक समाप्त नहीं किया जायेगा तब तक योजनाओं में लूट जारी रहेगी. वास्तविक हकदार भटकते रहेंगे और बिचौलियों की चांदी बनी रहेगी. इसे खत्म करने के लिए गरीबों को आगे आना होगा."- कामरेड शत्रुघ्न सहनी,जिला मंत्री