शिवहर:पिपराही प्रखंड के कमरौली गांव स्थित विमला वर्मा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. ये टीकाकरण वृद्धा पेंशन पाने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है. इसका उद्घाटन एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने किया.
ये भी पढ़ें- बक्सर: जनता कर्फ्यू को याद कर सहम गए लोग, अपनों के खोने का दर्द नहीं भूल पाए
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि जिले में 11 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इन स्थानों पर 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि भारत में बने टीके पूरी तरह से सुरक्षित है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
बता दें कि कोरोना का पहला टीका लेने के 4 सप्ताह के बाद टीके का दूसरा डोज लेना है. तब जाकर खुराक पूरा होगा. वहीं, टीका लेने के बाद भी कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.