बिहार

bihar

शिवहर: कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, सफाई कर्मी उमेश कुमार दिया गया पहला टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 7:27 PM IST

शिवहर के सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में पहला टीका सफाई कर्मी उमेश कुमार को दिया गया. सिविल सर्जन आरपी सिंह ने कहा कि शनिवार को जिन तीन सौ लोगों को टिका लगा है. उन्हें पुन 28 दिन बाद टीका लगेगा.

Corona vaccination
Corona vaccination

शिवहर:पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. शनिवार को जिले के सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में पहला टीका सफाई कर्मी उमेश कुमार को दिया गया.

इसके पहले जिले के पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सोनौल सुल्तान उच्च विद्यायल परिसर और तरियानी पीएचसी अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र नरवारा सहित तीनों केंद्रों में सुबह आठ बजे कोविशील्ड टीका पहुंच गया था. सुबह से हीं सभी केंद्रों में डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ तैनात कर दिए गये थे.

ये भी पढ़ें:बिहार में एक साथ 300 केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में शुभारंभ

सिविल सर्जन आरपी सिंह ने कहा कि शनिवार को जिन तीन सौ लोगों को टिका लगा है. उन्हें पुन 28 दिन बाद टीका लगेगा. सभी को सूचना मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा मिलेगा. टीका लगने के 28 दिन के अंदर भी कोई समस्या हो तो टीका लेने वाले लोग सीधे सदर अस्पताल में डॉक्टर से मिलकर अपनी समस्या के बारे में जानकारी देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details