शिवहर:पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. शनिवार को जिले के सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में पहला टीका सफाई कर्मी उमेश कुमार को दिया गया.
इसके पहले जिले के पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सोनौल सुल्तान उच्च विद्यायल परिसर और तरियानी पीएचसी अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र नरवारा सहित तीनों केंद्रों में सुबह आठ बजे कोविशील्ड टीका पहुंच गया था. सुबह से हीं सभी केंद्रों में डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ तैनात कर दिए गये थे.