शिवहर:जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने मंगलवार को रालोसपा के नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपना विरोध जताया.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर
'बिजली विभाग के कर्मियों की ओर से समाज के कमजोर लोगों से बिजली आपूर्ति के नाम पर नजायज पैसा वसूल जा रहा है. उन्हे विभाग के लोग बिजली बिल की जगह सादे कागज पर पावती रसीद बनाकर ठग रहे हैं. जिनका विरोध किया गया है.'-ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, रालोसपा नेता
दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रालोसपा नेता ने कहा कि विरोध के माध्यम से जिला प्रशासन को धोखाधड़ी की जांच करने और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. धोखाधड़ी के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी भेजी जा रही है.