शिवहर: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. इससे लड़ने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. इस बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी अपना सामाजिक दायित्व निभाया है. उन्होंने जरूरतमंदों के बीच सेनिटाइजर और मास्क बंटवाए.
जन सरोकार के लिए आगे आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष, लोगों में बांटा मास्क और साबुन - लोगों में बांटा मास्क और साबुन
शिवहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद ने कोरोना के खिलाफ लड़ने में अपनी भागीदारी निभाई है. उन्होंने गांव में जा-जाकर सेनिटाइजर और मास्क का वितरण किया.
कांग्रेस के शिवहर जिलाध्यक्ष मो. असद ने बेलसंड विधानसभा के बेलसंड और परसौनी प्रखंड के दर्जनों गांव में मास्क और साबुन वितरित किया. मो. असद ने बताया कि अबतक 5 हजार लोगों के बीच मास्क और साबुन बांटा जा चुका है. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
इन गांवों में बांटे मास्क
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नगर पंचायत बेलसंड, मौलानगर, पचनौर, पताही, चंदौली, परसौनी मैलवार, धुरवार, सरखौली, कंसार, परतापुर, कन्हौली, भुल्ली, लोहासी और पड़राही आदि गांवों में लोगों के घर-घर जाकर मास्क और साबुन का वितरण किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए इस आपदा की घड़ी में एक-दूसरे की मदद करने से ही हम इससे उबर सकेंगे.