शिवहर: बिहार के शिवहर में सड़क (Road Maintenance In Sheohar) नहीं बनने से गुस्साये ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी अजय श्रीवास्तव को बंधक बना लिया. शिवहर-फतेहपुर मुख्य सड़क से बीआरसी जाने वाले रास्ते पर करीब 640 मीटर सड़क नहीं बनने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. इसी आक्रोश में लोगों ने सड़क जामकर बवाल काटा है. मौके पर पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और सीओ को ग्रामीणों से मुक्त कराया है.
ये भी पढ़ेंःदेश में सबसे अधिक इस साल बिहार में NH बनाने की तैयारी, 30 हजार लोगों को मिलेगा काम
शिवहर में CO को बनाया बंधक : यह मामला शिवहर जिले का है. जहां आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने बीआरसी से मुख्य मार्ग को नहीं जोड़ने के कारण सड़क जाम कर दिया है, और वहां मामले को शांत कराने पहुंचे सीओ को भी बंधक बना लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि शहर का बीआरसी रोड काफी व्यस्त सड़क है. यहां से कई गांवों में जल्द पहुंचने का सुगम रास्ता है. यहां बरसात के दिनों में सड़क पर से पानी कभी खत्म नहीं होता है. नाले का भी पानी निकलकर सड़क पर बहने लगता है. जबकि पिछले 6 महीने में जिला प्रशासन ने आश्वस्त कराया था कि सड़क निर्माण करा दिया जाएगा. लेकिन अब तक इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.. इसी कारण हमलोगों को सड़क जाम करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि यहां आकर खुद जिलाधिकारी देखें कि इस सड़क का कितना बेहाल है.