शिवहर में CM नीतीश कुमार ने इंजिनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन शिवहर: बिहार केशिवहर में सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) के तहत सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. वो समाधान यात्रा के तहत आज शिवहर सड़क मार्ग होते हुए पिपराही प्रखंड के बसहिया पंचायत के वार्ड नंबर-11 दहा टोला पहुंचे. जहां गांव की गली में पैदल घूमे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जांच-पड़ताल की और आम लोगों से बात की. सीएम नीतीश कुमार ने जिले का सबसे बड़ा टॉप तकरीबन 82 करोड़ की लागत से बने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज का शुभारंभ फीता काटकर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना का काम शुरू हो रहा है. इसके लिए हम कब से लगे हुए थे.
ये भी पढे़ं-CM नीतीश के समाधान यात्रा निकालने पर जानिए क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी
'जनगणना का काम शुरू हो रहा है. इसके लिए हम कब से लगे हुए थे. एक-एक घर में जाकर देखेंगे, पूछेंगे. जाति लिखना होगा, उपजाति नहीं लिखना होगा. सबको ट्रेनिंग दिए है. ट्रेनिंग करके ये अब करने जा रहे हैं. ये काम अब ये लोग करेंगे. हमने कहा कि ये बिल्कुल करेंगे. बाहर जो लोग रहते है. उनसे भी पूछताछ करेंगे. आर्थिक स्थिति का जायजा लेंगे. तभी न सही से जातीय जनगणना होगा.' -नीतीश कुमार, सीएम
शिवहर में समाधान यात्रा :सीएम ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया. इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सीएम नीतीश कुमार और अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. वृक्षारोपण के दौरान देवेश चंद्र ठाकुर, एमएलसी रेखा कुमारी, शिवहर विधायक चेतन आनंद, बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान बिहार विधानसभा परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रवैद्दिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह, कल्याण विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खां, एमएलसी रेखा कुमारी, चेतन आनंद भी साथ रहे. मुख्यमंत्री के साथ पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, उप प्रधान सचिव, कमिश्नर सहित प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे.
CM के साथ कई मंत्री थे मौजूद :मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर संबंधित विभागों एवं विधि व्यवस्था के पदाधिकारी दिन-रात सड़क मार्ग पर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. कार्यक्रम में जदयू नेता नवनीत कुमार झा, राणा रंधीर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, कांग्रेस नेता मोहम्मद असद आदि मौजूद थे. उक्त इंजीनियरिंग कॉलेज हालांकि शहर से ग्रामीण इलाके में होने के कारण काफी दूर है. फिर भी इंजीनियरिंग कॉलेज में फिलहाल 300 बॉयज एवं 200 गर्ल्स को रहने के लिए हॉस्टल बनाया गया है. वहीं, कॉलेज परिसर में ऑडिटोरियम, वर्कशॉप, ए-बी-सी टाइप के क्वार्टर्स, एडमिशन बिल्डिंग बनाया गया है.
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज का शुभारंभ :गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में जमीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण 500 छात्र-छात्राओं का हॉस्टल बनाया गया है. जबकि बिहार सरकार के प्रत्येक इंजीनियरिंग कॉलेज में 1200 स्टूडेंट को हॉस्टल में रहने की व्यवस्था है. जिसमें 800 बालक तथा 400 बालिकाएं हैं. शिवहर जिले में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई को लेकर इच्छुक छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज छतौना बिशुनपुर में हॉस्टल के साथ कॉलेज का शुभारंभ किया गया है. गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2020 को इंजीनियरिंग कॉलेज छतौना बिशनपुर की आधारशिला रखी गई थी. अगस्त 2022 में बनकर तैयार भी हो गया.
कॉलेज में सभी सुविधा उपलब्ध :संवेदक मेंसर्स बीपी कंस्ट्रक्शन के द्वारा 81.73 करोड रूपए की लागत से उक्त कॉलेज का निर्माण किया गया है. स्थानीय मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजू देवी एवं उनके प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर 42 स्थानीय लोगों के द्वारा मुआवजा लेकर सरकार को 7 एकड़ जमीन दिया गया था. जिस पर इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया गया है. कॉलेज के निर्माण होने से हमारा इलाका चमक गया है और इसका तेजी से विकास होगा. जबकि संवेदक बीपी कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर भीम प्रसाद गुप्ता द्वारा बनाया गया है. सुपरवाइजर मुकेश कुमार सिंह एवं शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि कॉलेज का निर्माण पूर्णत: हो गया है. अब प्रिंसिपल मोहम्मद सरफुद्दीन को नियुक्त किया गया है.