बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर विधानसभा क्षेत्र में CM नीतीश ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, RJD पर रहे हमलावर

शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्य को जनता के बीच रखा और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

शिवहर विधानसभा क्षेत्र में CM नीतीश
शिवहर विधानसभा क्षेत्र में CM नीतीश

By

Published : Oct 31, 2020, 12:43 AM IST

शिवहर: विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी मो. शर्फुद्दीन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को गिनाया. वहीं, राजद शासन काल पर हमलावर भी रहे. मौके पर उन्होंने लोगों से एनडीए सर्मिथित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.

'बिजली की उपलब्धता में लालटेन काल हुआ समाप्त'
लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में बिहार में कई विकास कार्य किये हैं. उन्होंने राजद शासन काल पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पहले अपराध और बेरोजगारी चरम पर थी. एनडीए की सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहले कानून व्यवस्था को कायम करने का काम किया. महिलाओं को पंचायत प्रतिनिधित्व करने से लेकर नौकरी तक में आरक्षण दी. गांव-गांव में लोगों को शुद्ध पेय जल मिले. इसके लिए भी नल-जल योजना को क्रियान्वित किया.

हमने बिहार को लालटेन युग से लोगों के घर-घर तक बिजली पहुंचाई. बिजली की उपलब्धता में लालटेन काल समाप्त हो गया. जनता ने अगर फिर से मौका दिया, तो हर गांव में सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके अलावे युवाओं को रोजगार मिले. इस पर भी कार्य किया जाएगा: नीतीश कुमार

महिलाओं को दिया गया आरक्षण- सीएम
सीएम ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों से के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जाति को 16 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जनजाति को 1 फीसदी आरक्षण और अति पिछड़ा वर्ग को 20 फीसदी आरक्षण देने का काम किया गया है. महिलाएं पंचायती चुनाव में बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रही हैं और काफी संख्या में महिला नेताओं की भूमिका निभा रही हैं. पहले स्कूलों में बच्चे नहीं जाया करते थे, जिसमें महादलित के बच्चे की संख्या ज्यादा होती थी. फिर हमने उन बच्चों के लिए टोला सेवक लोगों को रोजगार दिया.

पशु चिकित्सालय का कराया जाएगा निर्माण
चुनावी जनसभा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार में हर खेतों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध करवाई गई. हाईवे बनाए गए. काफी संख्या में सड़क का निर्माण किया गया. सड़कों का चौड़ीकरण किया गया. सफाई- सफाई पर पूरा काम किया गया. हर घर नल जल योजना का 83 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लेकिन जब आप हमें मौका देंगे तो पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा. जहां पशुओं के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details