शिवहर: जिले में कोरोना काल में अस्पताल की विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसके साथ ही डॉक्टर और कर्मियों की समय पर उपस्थिति को लेकर सदर अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक के कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया गया.
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन ने की बैठक, बोले- अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई - शिवहर समाचार
जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने डॉक्टर और कर्मियों के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने कई निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक का आयोजन
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने डॉक्टर और कर्मियों के साथ एक बैठक कर कई निर्देश जारी किया. सिविल सर्जन ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर और कर्मी रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहें. कोरोना काल में अस्पताल आने वाले मरीजों को चिकित्सक खोजने में परेशानी नहीं होनी चाहिए.
अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई
सिविल सर्जन ने कहा कि रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में कोरोना जांच कराने वाले लोगों को निराश न होना पड़े, सभी लोग विभागीय निर्देश का पालन करें. इस मौके पर डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर हेमल श्रेय और स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहें.