बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिनों से लापता 3 वर्षीय बच्चे का गड्ढे से शव बरामद

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि बच्चा खुद गड्ढे में गिरा या उसकी हत्या कर गड्ढे में फेंक दिया गया.

sheohar
sheohar

By

Published : Jan 30, 2022, 6:16 PM IST

शिवहर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरसौला खुर्द पंचायत के विशुनपुर किशुनदेव गांव में एक 3 साल के बच्चे का शव बरामद (Chile Dead Body Found) हुआ है. गांव के वार्ड नंबर-2 में चापाकल से सटे नाली से बच्चे का शव मिला है. बच्चे की पहचान उसकी गांव के निवासी श्याम बाबु महतो के तीन वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में पांच दिनों से लापता युवती का शव नदी से बरामद, हत्या की आशंका

बताया जाता है कि बच्चा रविवार शाम से ही घर से गायब था. परिजन बच्चे की खोज में लगे हुए थे, लेकिन वे नहीं मिला. वहीं रविवार को बच्चा अपने ही घर के सामने चापाकल के सामने पानी निकासी के लिए बनाए गए गड्ढे में मृत मिला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: भोजपुर: घर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजन ने पड़ोसी पर जताई हत्या की आशंका

नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों द्वारा किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि बच्चा खुद गड्ढे में गिरा या उसकी हत्या कर गड्ढे में फेंक दिया गया. इधर बच्चा की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में पोखर से अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस पहचान में जुटी

इसे भी पढ़ें: बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details