शिवहर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरसौला खुर्द पंचायत के विशुनपुर किशुनदेव गांव में एक 3 साल के बच्चे का शव बरामद (Chile Dead Body Found) हुआ है. गांव के वार्ड नंबर-2 में चापाकल से सटे नाली से बच्चे का शव मिला है. बच्चे की पहचान उसकी गांव के निवासी श्याम बाबु महतो के तीन वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में पांच दिनों से लापता युवती का शव नदी से बरामद, हत्या की आशंका
बताया जाता है कि बच्चा रविवार शाम से ही घर से गायब था. परिजन बच्चे की खोज में लगे हुए थे, लेकिन वे नहीं मिला. वहीं रविवार को बच्चा अपने ही घर के सामने चापाकल के सामने पानी निकासी के लिए बनाए गए गड्ढे में मृत मिला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.