बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शुक्रवार को शिवहर पहुंचेगी सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, कल करेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को शिवहर पहुंचेंगे. जहां जनता की समस्याओं से रूबरू होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक अमला जिले में मुस्तैदी से युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. छतौना बिशनपुर में तैयारी पूरी हो चुकी है. पढ़ें

सीएम नीतीश समाधान यात्रा
सीएम नीतीश समाधान यात्रा

By

Published : Jan 5, 2023, 8:00 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में शुक्रवार को सीएम नीतीश समाधान यात्रा (CM Nitish Samadhan Yatra) के तहत सबसे पहले पिपराही प्रखंड क्षेत्र के बसहिया वार्ड नंबर- 11 में पहुंचेंगे. यहां सीएम नीतीश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जांच करेंगे तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को समाधान भी करेंगे. फिर वो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे हुए शामिल


गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे शुभारंभ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में लगभग 82 करोड़ की लागत से बने छतौना बिशनपुर में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. उसके तुरंत बाद दोपहर 12:00 बजे तक वे सीतामढ़ी के लिए रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि 5 जनवरी से सीएम नीतीश ने समाधान यात्रा का आगाज किया है.


सीएम के आगमन पर सुरक्षा चाक-चौबंद: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा भी मुख्यमंत्री आगमन स्थल का निरीक्षण किया गया. जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी को लगया गया है. डीएम और एसपी सीएम के निरीक्षण स्थल का मुआयना कर रहे हैं.


प्रसासनिक अमला तैयार: उनके रूट को लेकर भी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस दौरान छतौना-बिशनपुर में हेलीपैड भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के साथ बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री जमा खां, स्थानीय सांसद विधायक सहित एमएलसी रेखा कुमारी मौजूद रहेंगे.


स्थानीय नेताओं ने भी कसी कमर: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला जदयू अध्यक्ष कमलेश पांडे, जदयू के पूर्व विधायक, जदयू नेता नवनीत कुमार झा, जदयू नेता व जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती बाबू, मुख्य प्रवक्ता विजय विकास, जादू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा, जदयू के प्रवक्ता आफताब आलम, जदयू नेता दिग्विजय सिंह सहित स्थानीय मुखिया संजू देवी एवं उनके प्रतिनिधि सरोज कुमार एवं मनोज कुमार आदि ने मुख्यमंत्री के आगमन स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details