शिवहरः जिले से अवैध पशुओं को नेपाल ले जाकर बुचरखाने में बेच जाने (Cattle smuggling In Bihar) का सिलसिला जारी है. पुलिस दबिश से कुछ दिन के लिए विराम लगता है लेकिन फिर शुरु हो जाता है. स्थानी तस्कर सीतामढ़ी (smuggling In Sheohar) और नेपाल के तस्कर पशुओं को तस्करी कर भारी मुनाफे कमाते हैं. जिन्हें कुछ लोगों का संरक्षण भी मिलता है. जिस कारण पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और व्यापार हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार, करोड़ों में है इनकी कीमत
ताजा मामला पीपराही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धनकौल चौक पर मवेशी से लदे दो पिकअप भान को जब्त किया है. थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पिकअप के साथ आठ तस्कर और दो लाइनर को भी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.