शिवहर: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर राजपूत करनी सेना के तत्वधान मे लोगों ने रोष प्रदर्शन किया. राजपूत करणी सेना की अगुवाई में समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
शिवहर में राजपूत करणी सेना का कैंडल मार्च:उन्होंने इस मामले में जयपुर के स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. इस दौरान उनके हाथों में पोस्टर दिखाई दिए, जिस पर अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि दी जा रही थी. भारी संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जयपुर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ भी अपने नारेबाजी से उन्हें चेताने का प्रयास किया.
कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी:प्रदर्शन में मौजूद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष बंटी सिंह चौहान ने कहा कि जयपुर में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. पूरा राजपूत समाज इससे मर्माहत और आक्रोशित है. इस घटना के विरोध में आज हम सभी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं.
"स्थानीय और राज्य सरकार के साथ-साथ हम केंद्र सरकार को भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस मामले में हत्यारों को फांसी से कम सजा किसी भी हाल में मंजूर नहीं है. हमारे नेता की निर्मम हत्या की गई है."- बंटी सिंह चौहान,जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना
राजस्थान में भी यूपी की तरह सख्त कानून लागू करने की मांग: बजरंगी सिंह ने कहा कि "राजस्थान में जिस प्रकार गैंगवार में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की गई है, ये वहां के स्थानीय प्रशासन की विफलता का प्रमाण है. इसलिए हम मांग करते हैं कि राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश की तरह सख्त कानून व्यवस्था लागू की जाए और सभी हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए."
दीपू सिंह ने कहा जिस तरह हमारे राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना कि अध्यक्ष हत्या कर दी गयी है कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके लिए अपराधियों की धर पकड़कर तुरंत हो और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. मौके पर नवनीत सिंह, पप्पू सिंह, रौशन सिंह,परशुराम सिंह, दीपू सिंह एवं आशुतोष दुबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
पढ़ें- गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात