बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार - आर्थोपेडिक सर्जन

भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाओं से युवाओं के दिलों पर राज करने वाली अर्चना सिंह चुनावी मैदान में फ्लाप हो गईं. शिवहर से जिला परिषद में चुनाव लड़ रही अर्चना तीसरे स्थान पर रहीं. डॉ अर्चना सिंह के पति डॉ आरके सिंह शिवहर के जाने माने आर्थोपेडिक सर्जन हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Bhojpuri Actress Archana Singh
Bhojpuri Actress Archana Singh

By

Published : Nov 18, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 3:43 PM IST

शिवहरःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जनता ने अपना फैसला सुनाया. भोजपुरी फिल्म स्टार हो या पॉलिटिकल बैकग्रांउड कुछ भी काम नाम नहीं आया. बिहार के शिवहर से जिला परिषद की चुनाव क्षेत्र संख्या 4 से लड़ रही भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह (Bhojpuri Actress Archana Sing) को जनता ने हरा दिया. अर्चना तीसरे स्थान पर रहीं. डॉ अर्चना सिंह के पति डॉ आरके सिंह शिवहर के जानेमाने आर्थेपेडिक सर्जन हैं.

इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश पर जमकर बरसे आनंद मोहन, कहा- 'इतनी ही नफरत है तो मुझे जेल में मरवा दें गोली'

क्षेत्र संख्या 4 से पार्वती देवी 834 मत से विजय हुई. पार्वती देवी को सर्वाधिक 5940 मत प्राप्त हुए तो वही दूसरे नंबर पर निवर्तमान जिला परिषद सदस्य सुलेखा देवी को 3906 मत प्राप्त हुए. भोजपुरी सिने स्टार अर्चना सिंह तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. नामांकन देने के बाद अर्चना सिंह के मैदान में आने से युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था, लेकिन अर्चना सिंह का युवाओं पर जलवा काम नहीं आया और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चुनावी में रहने के कारण हरेक के जुबां पर अर्चना का नाम सुना गया.

इन्हें भी पढ़ें-ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला सीतामढ़ी, शहर के कृष्णा स्वीट्स में घुसकर की फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार अर्चना सिंह को बुजुर्गों का वोट नहीं मिला पाया, जो इनके हार का कारण बना. डॉ अर्चना सिंह के पति डॉ आरके सिंह शिवहर के जानेमाने आर्थेपेडिक सर्जन हैं. अर्चना पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है. उन्होंने अभिनेता रविकिशन समेत कई बड़े हीरो के साथ कई सफल फिल्में की है. भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ वह कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय कर चुकी है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details