शिवहर: जिले में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियार से लैस अपराधी यूको बैंक में 32 लाख 36 हजार की लूट की है. अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सारे रुपये लूट लिए.
शिवहर: कर्मचारियों को बंधक बनाकर यूको बैंक से अपराधियों ने लूटे 32 लाख - शिवहर जिला मुख्यालय न्यूज
जिला मुख्यालय के नगर थाना स्थित वॉर्ड नंबर 15 के यूको बैंक में चोरी हुई है. बताया जाता है कि छह की संख्या में अपराधी हथियार लेकर बैंक में घुस गए और इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के नगर थाना के वॉर्ड नंबर 15 के यूको बैंक में चोरी हुई है. जहां छह की संख्या में अपराधी हथियार लेकर बैंक में घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर 32 लाख से अधिक की राशि लूट ली.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके तुरंत बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुची. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से इस घटना की छानबीन कर रही है और अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है.