शिवहर:बिहार में लगातार हो रही बारिश से शिवहर ( Sheohar ) केबागमती नदी ( Bagmati River ) उफान पर हैं. बागमती का जलस्तर ( bagmati River Water Level ) 61.86 मीटर बढ़ गया है. बागमती किनारे के गांव बेलवा, नरकटिया, इनरवा, मोहरी, कोलसो एवं मुटनाजे गांव में पानी घुसने की आशंका को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण अपने सामान और जरूरत के कागजात को सुरक्षित करने एवं सुरक्षित स्थान की तलाश में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:Bagaha News: गंडक नदी में पुल के पाये से टकराकर पलटी नाव, 2 लापता
बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर
बिहार में मॉनसून के आगमन से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है. शिवहर से मोतिहारी जाने वाली सड़क में बेलवा गांव में तीन फीट पानी बहने के कारण रास्ता बंद हो गया है.
शिवहर-सीतामढ़ी मार्ग बंद
वहीं बागमती नदी के पुरानी धार में पानी आ जाने से शिवहर-सीतामढ़ी पथ के एनएच-1040 में बुनियादगंज घनकौल डायवर्सन में चार फीट पानी बहने के कारण शिवहर से सीतामढ़ी का रास्ता बन्द हो गया है.