शिवहर:अग्निशमन विभाग द्वारा जिले में आग से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पिपराही प्रखंड के अम्बाकला गांव में अग्निशमन विभाग ने ग्रामीणों को आग से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी. साथ ही लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरुक किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी रविन्द्र राम ने मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा पर ध्यान देने वाली बातें, घर में आग लगने से बचाव और गैस सिलेंडर में आग लगने पर किए जाने वाले उपयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर उन्होंने आग लगने से बचाव को लेकर एक मॉक ड्रिल किया.
अगलगी की घटना को लेकर जागरुकता अभियान
बता दें कि बिहार में इन दिनों अगलगी की घटना काफी हो रही हैं. इसी वजह से जिले में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं, आग लगने पर क्या करना चाहिए और इससे कैसे बचाव करें, इसके बारे में जानकारी दी गई.