बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक का आयोजन, DDC ने दिए जरूरी निर्देश - बाल मजदूरी

डीडीसी विशाल राज ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी को बाल कल्याण समिति की तरफ से चलाये जा रहे सामाजिक पुनर्वास के तहत घरेलू हिंसा से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.

sheohar
sheohar

By

Published : Feb 24, 2021, 1:10 PM IST

शिवहरः जिले के कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में डीडीसी विशाल राज की अध्यक्षता में मंगलवार को मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें डीडीसी ने श्रम अधीक्षक को बाल मजदूरी करा रहे जगहों की सूचना संग्रह करके वहां छापेमारी करके बच्चों को मुक्त कराने के निर्देश दिए. साथ ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा.

घरेलू हिंसा से संबंधित प्रचार-प्रसार
डीडीसी विशाल राज ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी को बाल कल्याण समिति की तरफ से चलाये जा रहे समाजिक पुनर्वास के तहत घरेलू हिंसा से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे समाज के किसी भी घर में रह रहे लोग खासकर महिलाओं को हिंसा से बचाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेः6 मार्च से JDU के सभी विधानसभा प्रभारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रखंड स्तर पर गठित समिति की होगी नियमित बैठक
सहायक निदेशक कुमार उमाशंकर ने बताया कि बाल श्रम और घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तर पर समिति गठित है. इसकी अब नियमित बैठक होगी. डीएम ने कहा कि घरेलू हिंसा और बाल श्रमिकों को चिन्हित करके लगातार छापेमारी करनी होगा तभी इस पर रोक लग पाएगा. संबंधित अधिकारी हर सप्ताह इसकी जानकारी देंगे. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details