शिवहर:बिहार के शिवहर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता (Advocate working in Sheohar Civil Court) योगेंद्र साह बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष को कोर्ट मैनेजर प्रमोद मेहता के आवेदन पर गिरफ्तार किया गया है. मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुए विवाद में उनके द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले में थानाध्यक्ष ने न्यायिक पदाधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पढ़ें-नवादा : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यहवार न्यायालय का किया निरीक्षण
अधिवक्ताओं ने की बैठक: इस बाबत अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश का माहौल है. अधिवक्ता गण अपने गिरफ्तार साथी से मिलने जा रहे थे जिसे मिलने भी नहीं दिया गया. वहीं देर शाम तक अधिवक्ताओं की एक बैठक जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध किशोर सिंह की अध्यक्षता में की जा रही है. जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे. गिरफ्तार अधिवक्ता योगेंद्र साह के साथ प्राथमिकी में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव धर्मेंद्र कुमार और सहायक सचिव अखिलेश कुमार का नाम भी दर्ज है.