शिवहर: नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े, इसे लेकर शिवहर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. जिला पुलिस अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तत्पर है. एसपी संतोष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था और मध निषेध के अनुपालन के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नव वर्ष के मद्देनजर अभियुक्तों की गिरफ्तारी और वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है.
"नए साल के अवसर पर कई तरह की घटनाएं होने के आसार होते हैं. इसे देखते हुए हम सतर्कता के साथ चौकसी बरत रहे हैं, जिससे लोग भयमुक्त होकर नए साल का जश्न मना पाएं."- संतोष कुमार, एसपी
विशेष टीम का किया गया गठन
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि नए साल के मौके पर असामाजिक तत्व छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में होते हैं. इसे देखते हुए सभी जगहों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. नव वर्ष के दिन जिले के सभी चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थल, पार्क, मंदिर, होटल और रेस्टोरेंट के आसपास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जिले की सीमा को सील करके वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शराब की तस्करी और सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
कोविड गाइडलाइन का कराया जा रहा पालन
संतोष कुमार ने बताया अशांति फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में खलल डालने और कानून को हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए काम किया जा रहा है. साथ ही जिले में कोविड गाइडलाइन का भी बेहतर तरीके से अनुपालन किया जा रहा है.