शिवहर: देशभर में अक बार फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है. ऐसे में शिवहर के प्रवेश द्वार और स्कूलों में बच्चों की जांच स्वास्थ्य विभाग के टीम की ओर से लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी वेब की आहट से बिहार अलर्ट, CM नीतीश ने सभी DM के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश
छात्र हुआ कोरोना पॉजिटिव
वहीं, स्वाथ्य विभाग के टीम की ओर से तरियानी प्रखंड के मध्य विद्यालय तरियानी छपरा में जांच के दौरान एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 तक पहुंच गई है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर ने सूचा दी है. स्कूल में छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उक्त विद्यालय को 26 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-फर्जी है 15 जून तक स्कूलों को बंद बताने वाला वायरल पत्र, शिक्षा विभाग ने की पुष्टि
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. साथ ही सभी जिलों और प्रखंडों में कोरोना टेस्ट की संख्या विभाग लगातार बढ़ाता जा रहा है. बता दें कि अभी कोरोना के दूसरे वेव की आहट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारियों संग बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक कर रहे हैं.