बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: दो बेटों को तलवार से काटकर पिता ने की हत्या, फिर किया सुसाइड - sheohar

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

दो बच्चों की हत्या

By

Published : May 26, 2019, 9:49 AM IST

शिवहर: जिले के हरनहिया गांव में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों को तलवार से काटकर उनकी हत्या कर दी और फिर आत्महत्या भी कर ली. मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है.

शनिवार की देर रात हुई इस घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति का अवैध संबंध उसकी अपनी भाभी के साथ था. उसके इस हरकत का विरोध उसकी पत्नी करती थी. घर में भी इस बात को लेकर हंगामा होता रहता था. जिससे आजिज होकर व्यक्ति ने आत्महत्या तो किया ही साथ ही अपने दो छोट-छोटे बेटों को भी मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी देते स्थानीय और पुलिसकर्मी

क्या है पूरी घटना

  • पिता ने दो बेटों को तलवार से काटकर की हत्या.
  • खुद भी आत्महत्या कर ली.
  • जिले के हरनहिया गांव की घटना.
  • मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है.
  • परिवार में कोहराम.
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.

प्राथमिकी दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है.

परिवार में मचा कोहराम
मृतक का नाम गौरी शंकर पासवान बताया जा रहा है. मृतक के दोनों बेटों का नाम करण और अर्जुन पासवान था. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं आस-पड़ोस के लोग भी इस वारदात से सन्न हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details