शिवहर: शिवहर विधानसभा(22) निर्वाचन को लेकर नामांकन के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार को 9 प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मो. इसत्याक अली अंसारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
शिवहर विधानसभा: नामांकन के आखिरी दिन 9 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
नामंकन दाखिल करने के बाद जनता दल राष्ट्रवादी के नेता श्रीनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार को बदलनी है. जनता सुशासन बाबू की सरकार में कुशासन से परेशान है.
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन करने वाले में जनता दल राष्ट्रवादी के श्रीनारायण सिंह, लोजपा के प्रत्याशी विजय कुमार पांडेय, राष्ट्रीय सोशलिस्ट पार्टी के मन्तजीर आलम, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नथुनी चौधरी, पलूरल्स पार्टी के रंजीव कुमार झा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अंगेश कुमार सिंह, राधकांत गुप्ता, धंनजय कुमार और वीरेंद्र यादव शामिल है. उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र से नाम निर्देशन के अंतिम तिथि तक 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
'जनता सुशासन बाबू की सरकार में कुशासन से परेशान'
नामंकन दाखिल करने के बाद जनता दल राष्ट्रवादी के नेता श्रीनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार को बदलनी है. जनता सुशासन बाबू की सरकार में कुशासन से परेशान है. वहीं, विजय कुमार पांडेय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदलनी है, तो दो साल के अंदर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की तस्वीर बदल दूंगा. मतदाता ने मुझे मौका दिया तो मैं यह काम पूरा करूंगा अन्यथा पद से इस्तीफा दे दूंगा.