बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे मां-बेटे से 80 हजार की लूट - एसडीपीओ राकेश कुमार

शिवहर के वार्ड संख्या 15 के यूको बैंक के समीप पैदल जा रहे मां-बेटे से बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार को 80 हजार रुपए लूट लिए. महुवरिया गांव निवासी शम्भू साह सेंट्रल बैंक से 80 हजार रुपए निकाल कर प्लास्टिक के थैली में रखकर अपनी मां के साथ पैदल घर जा रहा था.

SDPO Rakesh Kumar
एसडीपीओ राकेश कुमार

By

Published : Feb 20, 2021, 8:47 PM IST

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या 15 के यूको बैंक के समीप पैदल जा रहे मां-बेटे से बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार को 80 हजार रुपए लूट लिए.

यह भी पढ़ें-दरभंगा: शादी समारोह के दौरान नशे में धुत युवकों ने चलाई गोली, फायरिंग में दो लोग हुए घायल

एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के महुवरिया गांव निवासी शम्भू साह सेंट्रल बैंक से 80 हजार रुपए निकाल कर प्लास्टिक के थैली में रखकर अपनी मां के साथ पैदल घर जा रहा था. इसी क्रम में सेंट्रल बैंक से पीछा कर रहे अपराधियों ने यूको बैंक के सामने पैसा लूट लिया और फरार हो गए.

शम्भू ने नगर थाना में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर वाहन चेकिंग और लुटरों के पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details