शिवहर: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, जिला प्रशासन ने 8 दुकानों को किया सील - sheohar today news
शिवहर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 8 दुकानों को जिला प्रशासन ने सील किया है. साथ ही डीएम ने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनावश्यक अपने घरों से न निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
शिवहर: जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का केस बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जिले के लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने और मास्क पहनने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके जिले के कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कानून का डंडा चलाया जा रहा है.
8 दुकानों को जिला प्रशासन ने किया सील
लॉकडाउन के दौरान दुकानों की खुलने की शिकायत मिलने पर डीएम ने जिले के वरीय अधिकारियों से जांच कर खुले दुकानों को सील करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के बाद शहर के सात दुकानों को सील किया गया. वहीं जिले के डुमरी प्रखंड में मोबाइल की खुली दुकान को बीडिओ अमित कुमार और थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने सील कर दिया.
डीएम ने जिला वासियों से लॉकडाउन का पालन करने की की अपील
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जिले वासियों से सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. डीएम ने जिले वासियों से कहा कि वह अनावश्यक अपने घरों से न निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही डीएम ने कहा कि मास्क न पहनने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा.