बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर : बाढ़ के पानी में डूबी 6 सहेलियां, 5 की मौत, गांव में शोक - etv bharat news

जानकारी मुताबिक सभी 6 लड़कियां एक साथ खेत में भरे बाढ़ के पानी में नहाने गईं थी. तभी नदी से एक तेज धारा आई और सभी डूब गईं.

6-girls-drown-together-in-flood-water-in-sheohar

By

Published : Jul 16, 2019, 5:44 PM IST

शिवहर: जिले में बाढ़ के पानी में एक साथ 6 बच्चियां डूब गई, जिनमें से पांच की मौत हो गई है. वहीं, एक की हालत गंभीर है. मामला जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा गोट वार्ड नंबर 8 और 9 का है.

बिहार में आई जल प्रलय ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पचरा गोट गांव में दोपहर को पांच बच्चों को बाढ़ के पानी ने अपने आगोश में ले लिया. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसे तरियानी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मृतकों में सभी बच्चियों की शामिल हैं. जिनकी उम्र 8 से 17 साल के बीच है.

जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि

गांव में मातम
इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. मृतकों में धीरेन्द्र कुमार सिंह की दूसरी पुत्री जिन्नी कुमारी (12), जूली कुमारी (14) पुत्री सत्येंद्र सिंह, रौशनी रानी (12) पुत्री निरंजन साह, खुशी कुमारी (10) पुत्री अजय सिंह और निशा कुमारी (8) पिता लक्ष्मण साह शामिल है. वहीं, 12 साल की सुमन कुमारी की स्थिति चिंताजनक है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक साथ एक ही गांव के 5 शवों को देखते ही पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details