बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: कोरोना मरीजों में इजाफा, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 678 - corona update

जिले में बुधवार को एक साथ 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 678 पहुंच गया. बता दें की सरकार के दिशा निर्देशों का गम्भीरता से अनुपालन नहीं होने से कोरोना मरिजों की संख्या बढ़ रही है.

corona
corona

By

Published : Aug 26, 2020, 10:58 PM IST

शिवहर: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को एक साथ 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 678 हो गयी है. लेकिन लोगों द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने से कोरोना मरिजों की संख्या बढ़ रही है. यह तीनों मरीज देहाती क्षेत्रों के हैं.

लोग नहीं कर रहे दिशा-निर्देशों का पालन
सिविल सर्जन राजेदव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिलावासी कोरोना संक्रमण से भयाक्रांत नहीं है. कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने के कारण संक्रमित मरिजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग बैखोफ बिना मास्क के बाजारों में खरिदारी कर रहे हैं. किसी भी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखने को मिल रहा है. इन सभी कारण से जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. जिलावासी को सजग और सावधान करने लिए जिला प्रशासन के द्वारा चिह्नित किये जाने के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए घरों से निकल रहे हैं.

बेपरवाह सड़कों पर घूम रहे हैं लोग
पुलिस प्रशासन भी केवल सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने का प्रचार कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रहा है. जिस कारण आम आदमी, दुकानदार और उसके कर्मी बिना मास्क के ही बाहर घुमते नजर आ रहे हैं. वहीं दुकानदार भी खरिदारों को बिना हाथ सैनिटाइज किए ही सामानों का लेन-देन कर रहे हैं. इन सभी कारणों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा सख्ती नहीं की गई तो जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.

नियमों का करना होगा पालन
उन्होंने आगे कहा कि जब तक लोग मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आदत नहीं डालेंगे तब तक इसमें कमी आने की संभावना कम रहेगी. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का गम्भीरता से अनुपालन करना होगा तभी हम सब कोरोना से जंग जीत सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details