शिवहर:नगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में शनिवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की वजह से ने तीन घर जलकर राख हो गये. भीषण आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है.
शिवहर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान - शिवहर में आग से 3 घर जले
शिवहर निवासी रंजीत राम के घर में भीषण आग लग गई. ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से रंजीत राम का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
भीषण आग का कहर
बताया जा रहा है कि रंजीत राम के घर में लगी आग ने इंद्रजीत राम और वीरेंद्र राम के घर को भी अपने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से रंजीत राम का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिसकी वजह से उनके घर में रखा अनाज, कपड़े और नगद समान सहित तकरीबन 60 हजार की संम्पति का नुकसान हो गया. वहीं, अन्य दोनों घरों में भी आंशिक नुकसान पहुंचा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना के संबंध में अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. प्रतिवेदन मिलते ही तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.