शिवहर:जिले के पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के बेदौल बाज के वार्ड नंबर 10 और 11 में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लगने से 24 घर जलकर राख हो गए. स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 10 और 11 में आग लगने से 24 घर जलकर राख हो गए. आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता क्यों हो रही खराब, क्या है इसकी वजह?
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
आग पर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. मुखिया के द्वारा राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं, मौके पर अंचल अधिकारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं. आग इतनी भयानक रूप में लगी थी कि किसी को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला. तब तक सभी के घर जलकर नष्ट हो गए.
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू लोगों को दी जा रही सहायता
मुखिया धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भरत पासवान, बिंदु देवी, पूनम देवी, मिंटू देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, प्रतिमा देवी, बालगिरी पासवान, सरोज देवी, चांदनी देवी, दसई पासवान, चिंता देवी, सुरेंद्र पासवान सहित 24 गरीब लोगों का घर जल गया है. एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने कहा कि सभी अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा निर्धारित सहायता दी जा रही है. राजस्व कर्मी के प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अन्य सुविधा भी अग्निपीड़ितों को मुहैया करा दी जाएगी.