शिवहर:बिहार के शिवहर जिले में एक मुखिया प्रत्याशी (Mukhiya Candidate) का दावत खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार हो गए. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव (Tajpur Village) का है. यहां फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) की वजह से बुधवार देर रात तक शिवहर सदर अस्पताल में मरीजों को लाने का सिलसिला जारी रहा. बीमार लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल से एम्बुलेंस ताजपुर गांव भेजकर पीड़ित लोगों को अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें -बर्थडे पार्टी में शामिल 20 बच्चों समेत चार दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, 2 की हालत गंभीर
बता दें कि बुधवार को भोज खाने के बाद लोगों में पेट-दर्द और उल्टी की शिकायत बढ़ने लगी. जिसके बाद मची अफरातफरी के बीच कुछ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अचानक इतनी तादाद में मरीजों के पहुंचने पर अस्पताल में बेड की कमी हो गई. ऐसे में कई मरीज फर्श पर ही लेटे रहे. लोगों की मानें तो बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ का आसपास के निजी अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है.