बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: समकालीन अभियान के तहत कई मामले में 11 गिरफ्तार

एसपी संजय कुमार ने बताया कि एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चालया गया. इस दौरान महत्वपूर्ण शीर्ष से संबंधित कांडों के फरार अपराधियों, वारंटियों और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई.

बरामद शराब
बरामद शराब

By

Published : Jan 19, 2021, 2:10 PM IST

शिवहर:बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी की खबर सामने आती रहती है. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले को अपराध और शराब मुक्त कराने के लिए एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया.

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी संजय कुमार ने बताया कि एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चालया गया. इस दौरान महत्वपूर्ण शीर्ष से संबंधित कांडों के फरार अपराध कर्मियों, वारंटियों, शराब करोबारियों और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभियान में कुल 11 की गिरफ्तारी और 119.4 लीटर शराब बरामद किया गया. साथ ही वाहन चेकिंग में 79 वाहन मालिकों से 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

अभियुक्तों की जांच
छापेमारी अभियान में 6 शराब तस्कर और अपराध संबंधित कांडों में फरार चल रहे 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details