छपरा: जिले के मरहौरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव में जिला परिषद अध्यक्ष के पति अरुण सिंह के बड़े भाई अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पीएचसी मर्हौरा ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद स्थानिय लोग गुस्सा गए और सड़क जाम कर आगजनी करने लगे.
छपरा: जिला परिषद अध्यक्ष के जेठ की गोली मारकर हत्या, SP को ठहराया जिम्मेदार - मरहौरा थाना क्षेत्र
छपरा में जिला परिषद अध्यक्ष के पति अरुण सिंह के बड़े भाई अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसका जिम्मेदार जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने छपरा के एसपी और मर्हौरा के पूर्व थाना प्रभारी राम वालेश्वर राय को ठहराया है.
डीजीपी को बुलाने की कि मांग
घटना की सूचना पाकर छपरा जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरूण भी घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंची. पुलिस शव को उठाने का प्रयास करने लगा. लेकिन स्थानीय लोगों ने डीजीपी को बुलाने की मांग की. डीआईजी विजय कुमार वर्मा और सारण एसपी हर किशोर राय काफी प्रयास के बाद शव छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार को सौंप दिया.
'छपरा की जनता किसी भी तरीके से सुरक्षित नहीं '
जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने सीधे-सीधे इस हत्याकांड के लिए छपरा के एसपी और मर्हौरा के पूर्व थाना प्रभारी राम वालेश्वर राय को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा की हमारे भाई की हत्या में इन लोगों का हाथ हैं. साथ ही कहा की छपरा की जनता किसी भी तरीके से सुरक्षित नहीं है.