बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Murder: बारात गये युवक की गला रेतकर हत्या, चवर से पुलिस ने किया शव बरामद - Murder of a young man in procession

छपरा में युवक का शव चवर से मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. युवक अपने दोस्त के साथ बारात गया था. युवक की हत्या से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में युवक की हत्या
छपरा में युवक की हत्या

By

Published : Jun 2, 2023, 10:33 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में दोस्त की बारात में गया युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की है. जहां दोस्तों ने ही एक दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी शिवनारायण के 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Chapra Murder: घर में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:घटना के संबंध में बताया जाता है कि चवर में शव मिलने की सूचना किसी ग्रामीण ने जलालपुर थाना को दी. उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस से घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो सभी थाना पहुंचे. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने जब मृत युवक की तस्वीर परिजनों को दिखाई तो परिजन रोने लगे. परिजनों ने बताया कि बारात से वापस नहीं लौटने के बाद परिवार वाले खोजबीन की. काफी खोजबीन केे बाद थक हार कर जब दोपहर में जलालपुर थाना पहुंचे तो पता चला कि स्थानीय थाना क्षेत्र के भटकेसरी ग्राम स्थित चवर से एक युवक का शव बरामद किया गया है.

दोस्तों के साथ गया था बारात:इस घटना के बाद परिवार वालों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. कुछ लोगों ने बताया की बीती रात्रि अभिषेक को बारात ले जाने के लिए दो युवक बाइक से आए थे. वे लोग उसे बाइक पर बैठाकर साथ ले गए थे. लेकिन सुबह जब वह घर वापस नहीं लौटा तो वह लोग उसकी खोजबीन में लगे थे. उसी बीच दोपहर में जब वे लोग जलालपुर थाना गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि भटकेसरी गांव से एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद उनके द्वारा शव की पहचान की गई. अभिषेक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details